Inkhabar logo
Google News
'तुम हमेशा यहीं हो' भाई दूज पर बहन शाहनील का शुभमान गिल के लिए खास संदेश, शहनील हुई इमोशनल

'तुम हमेशा यहीं हो' भाई दूज पर बहन शाहनील का शुभमान गिल के लिए खास संदेश, शहनील हुई इमोशनल

नई दिल्ली: शुबमन गिल अब भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार टीम को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. ऐसे में उनकी लाडली बहन शहनील गिल ने भाई दूज के मौके पर उनके लिए खास संदेश भेजा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर किया है. फैंस भी इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

शहनील गिल हुईं इमोशनल

आज यानि 3 नवंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में क्रिकेटरों की बहनें भी इसे मनाने में पीछे नहीं रहीं। इस बीच शुभमन गिल की बहन शहनील गिल ने एक खास मैसेज के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की. जिसे गुजरात टाइटंस ने शेयर किया है. इस खास मैसेज में शहनील गिल लिखती हैं- ”मेरे छोटे साथी होने से लेकर मेरी प्रेरणा बनने तक – चाहे आप कितनी भी दूर क्यों न जाएं, आप हमेशा यहीं हैं.” इस पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा- “दीदी, कान में डाल लो. मुझे क्रिकेट में कम विज्ञापनों में ज्यादा दिलचस्पी लग रही है.”

Special Bhaidooj message for our special one 💙#AavaDe | #HappyDiwali | @ShubmanGill pic.twitter.com/ZsdrfZwslL

— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 3, 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुबमन गिल को नहीं खिलाया गया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 72 गेंदों पर 41.67 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए और दूसरी पारी में गिल ने 74.19 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 23 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी शुबमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने 146 गेंदों में 61.64 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए और दूसरी पारी में वह 4 गेंदें खेलकर एक रन बनाकर आउट हो गए।

Also read…

सरकार का वक्फ संशोधन बिल होगा फेल! 13 दिन में 3.66 करोड़ मुस्लिमों ने भेजा ईमेल

Tags

bhai doojBhai Dooj 2024Bhai Dooj 2024 Special Messagegujarat titansinkhabarShahneel GillShubman Gilltoday inkhabar hindi news
विज्ञापन