नई दिल्ली : भारत के तेज गेंजबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह पिछले साल से ही चोट के चलते टीम से बाहर है. बुमराह सितंबर 2022 से अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. कुछ दिन […]
नई दिल्ली : भारत के तेज गेंजबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह पिछले साल से ही चोट के चलते टीम से बाहर है. बुमराह सितंबर 2022 से अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. कुछ दिन बाद बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट ठीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा हो सकते है. बीसीसीआई आयरलैंड दौरे पर नए खिलाड़ियों के भेज सकता है जिसमें बुमराह भी टीम का हिस्सा हो सकते है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपस्थिति में भारतीय टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम एशिया कप और टी-0 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि बुमराह एशिया कर और विश्व कप में खेलते हुए नजर आ सकते है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में लगभग 21 की औसत से 128 विकेट झटके है. वहीं 72 एकदिवसीय मैचों में 121 विकेट लिए है. अगर टी-20 की बात की जाए तो 60 मैचों में 70 विकेट लिए हैं.