Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बाय बाय 2017: अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच विवाद से लेकर स्टीवन स्मिथ का वो डीआरएस मामला जो बने साल के सबसे बड़े विवाद

बाय बाय 2017: अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच विवाद से लेकर स्टीवन स्मिथ का वो डीआरएस मामला जो बने साल के सबसे बड़े विवाद

साल 2017 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है. इस साल क्रिकेट के मैदान पर कुछ एतिहासिक मैच देखने को मिले, कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता लेकिन क्रिकेट के मैदान और मैदान के बाहर कुछ ऐसे विवाद भी हुए जिससे ना केवल फैंस दुखी हुए बल्कि जेंटलमैन कहे जाने वाले इस खेल की साख पर भी बट्टा लगा.

Advertisement
विराट कोहली और अनिल कुंबले
  • December 28, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

साल 2017 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है. इस साल क्रिकेट के मैदान पर कुछ एतिहासिक मैच देखने को मिले, कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता लेकिन क्रिकेट के मैदान और मैदान के बाहर कुछ ऐसे विवाद भी हुए जिससे ना केवल फैंस दुखी हुए बल्कि जेंटलमैन कहे जाने वाले इस खेल की साख पर भी बट्टा लगा. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ का डीआरएस विवाद हो या बेन स्टोक्स का झगड़ा. इन विवाद ने क्रिकेट की और क्रिकेटर्स की साख को जरूर खराब किया है. तो आइये जानते हैं साल 2017 के 10 वो बड़े विवाद

स्मिथ का डीआरएस लेते हुए ब्रेन फेड विवाद: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कप्तान होते मैदान पर एक हरकत की जिससे ना केवल उनकी आलोचना हुई बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम की खेल भावना को शक के घेरे में ले लिया. 4 मार्च को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान अंपायर के आउट देने पर कप्तान स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर मदद मांगने की कोशिश की, हालांकि अंपायर ने उन्हें वहीं रोक दिया, जिसके बाद स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा.

मीडिया के सामने स्मिथ ने कहा कि मैच के दौरान ब्रेन फेड होने की वजह से उनसे ये गलती हो गई, वहीं कप्तान कोहली ने स्मिथ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली थी लेकिन पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कोल्ड वॉर चलता रहा. कोहली ने तो यहां तक कह दिया था कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दोस्ती नहीं रखेंगे, हालांकि बाद दोनों के बीच सब ठीक हो गया था.

विराट कोहली और अनिल कुंबले विवाद: पिछले दशक के विवादों को भी याद करें तो शायद भारतीय क्रिकेट में इतना बड़ा विवाद कभी नहीं हुआ जितना कोहली और कुंबले के बीच हुआ, जिस तरह से पूरी टीम इंडिया कोच अनिल कुंबले को पद से हटाने के लिएऐ एकजुट हुई उससे पूरा भारत शर्मसार हुआ. अनिल कुंबले ने तो खुले तौर पर कहा कि विराट उन्हें कोच पद पर नहीं देखना चाहते. एक मैच में कुलदीप यादव को ना खिलाने को लेकर दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़े कि बात काफी आगे तक जा पहुंची.

जब एक साल बाद कुंबले का करार खत्म होना था तब बीसीसीआई ने एक बार फिर नए कोच के चयन का विज्ञापन दिया. शुरुआत में तो कुंबले ने भी नाम दाखिल किया लेकिन जब ये सार्वजनिक हो गया कि विराट कुंबले से खुश नहीं हैं और उन्हें कोच के रूप में सिर्फ और सिर्फ रवि शास्त्री चाहिए, तो कुंबले ने करार खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया. बाद में वही हुआ जिसकी उम्मीद लगाई गई थी. सहवाग सहित कई दिग्गजों के नाम तो दाखिल हुए लेकिन विराट के फैसले पर मुहर लगी और शास्त्री बन गए नए कोच.

एमएस धोनी और पुणे सुपरजायंट विवाद: ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को तब झटका लगा जब आईपीएल की टीम पुणे सुपरजांयट ने उन्हें इस साल कप्तानी से हटाते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को कप्तान बना दिया. पुणे सुपरजांयट ने उनकी बेइज्जती करना यहीं खत्म नहीं किया. बीच आईपीएल में पुणे सुपरजायंट के मालिकों ने धोनी पर ट्विटर के हमले किए. टीन के चैयरमैन हर्ष गोयनका का एक ट्वीट है जिसे लेकर धोनी के दीवाने आगबबूला हो गए हैं. 

हर्ष राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक संजीव गोयनका के भाई हैं. उन्होंने कई मौकों पर धोनी की आलोचना और स्मिथ की तारीफ की. गोयनका ने ट्वीट किया दूसरे छोर पर धोनी थे जो मैच फिनिशर के रुप में जाने जाते हैं लेकिन इस बार ये काम स्मिथ ने कर दिया, इस पर हर्ष ने ट्वीट कर कहा-‘कप्तान स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है. यहीं नहीं इस साल धोनी पुणे की तरफ से प्रमोशन करते हुए भी नजर नहीं आएं.

एशेज से ठीक पहले बेन स्टोक्स की सड़क पर मुक्केबाजी: बेन स्टोक्स की सड़क पर मुक्केबाजी और एशेज ड्रामा इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर एशेज सीरीज के लिए टीम में नामित होने के बावजूद सीरीज नहीं खेल पाए. इसके पीछे उनका झगड़ा था जिसने उन्हें टीम से बाहर करा दिया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 बेहद खराब रहा.

https://youtu.be/e_BbKwLtkrc

पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हार फिर एतिहासिक एशेज सीरीज में 3-0 से हार इंग्लैंड के लिए बेहद खराब रही. लेकिन इन सबके अलावा बेन स्टोक्स का विवाद ज्यादा चर्चा में रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टोक्स का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो ब्रिस्टल के एक पब के बाहर मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो के वायरल होते ही स्टोक्स को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया लेकिन इस मामले के चलते स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया.

श्रीलंका का मास्क पहनकर मैदान पर उतरना: साल का अंत जिस बड़े विवाद के साथ होता नजर आया है वो था भारत-श्रीलंका के बीच हुआ दिल्ली टेस्ट. इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी दिल्ली की प्रदूषित हवा से इतने परेशान हुए कि सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान पर उतरने लगे. हद तो तब हो गई जब टीम इंडिया शानदार बल्लेबाजी कर रही थी तभी उनके कुछ खिलाड़ी उल्टियां करने लगे और मैच को तकरीबन 15 मिनट तक रोकना पड़ा, जो प्रदूषण की वजह से क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी नहीं देखा गया था. मैच के अगले दिन भी यही नजारा जारी रहा. कुछ ने इसे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की नौटंकी करार दिया जबकि कुछ ने प्रदूषण को बड़ी समस्या बताते हुए दिल्ली सरकार को घेरा कुल मिलाकर दुनिया भर में देश की राजधानी की जमकर फजीहत हुई

बाय बाय 2017: फैंस को अब मैदान पर नहीं दिखेगा उसैन बोल्ट, शाहिद अफरीदी, आशीष नेहरा और मुक्केबाज मेवेदर सहित इन खिलाड़ियों का जलवा

विराट कोहली के बाद अब क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी शादी के बंधन में बंधे, देश के लाडले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भाई की शादी में किया जमकर डांस

https://youtu.be/jcYQjKyhjAU

Tags

Advertisement