खेल

बाय बाय 2017: विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, मिताली राज और सैखोम मीराबाई चानू ने बढ़ाया देश का गौरव

नई दिल्ली. साल 2017 भारत के लिए क्रिकेट ही नहीं कई खेलों के लिहाज से काफी यादगार रहा. इस साल खेल के मैदान पर पुरुष ही नहीं बल्कि महिला खिलाड़ियों ने भी विश्व भर में देश की शान बढ़ाई. अगर क्रिकेट की बात की जाए तो इस साल भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. साल 2017 में टीम इंडिया ने कुल 37 मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस साल टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई. इस साल कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साल 2017 को यादगार बना दिया. इसमें चाहे बात हो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल या भारतीय  वेटलिफ्टर सैखोम मीराबाई चानू की. ये इस साल ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया.

विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इस साल अपने नाम किया. विराट से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रिका के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था. अमला ने 363 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. जबकि विराट कोहली ने मात्र 350 पारी में ही 16 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ-साथ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने पांच रन पूरे किए.

रोहित शर्मा: श्रीलंका के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जड़ा. इसके साथ ही रोहित सबसे तेज शतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. रोहित शर्मा ने केएल राहुल को भी पीछे छोड़ा. राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 46 गेंद पर ही शतक जड़ा था, जो कि भारत की ओर से सबसे तेज शतक था. रोहित शर्मा ने 118 रनों की तूफानी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. रोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. रोहित ने 2017 में खेले गए इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान कुल 64 छक्के जड़े. इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज था. डिविलियर्स ने 2015 में कुल 63 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने इसी साल वनडे में अपने करियर का तीसरा दोहरा लगाया, वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

युजवेंद्र चहल: युजवेंद्र चहल के लिए ये साल बहुत यादगार रहा. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल भारतीय टीम को जीत दिलाई बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. चहल साल 2017 में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. युजवेंद्र चहल इस साल 11 पारियों में साल 2017 में कुल 23 विकेट अपने नाम किए. चहल के बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स के नाम 17 -17 विकेट हैं.

मिताली राज: इस साल भारतीय महिला टीम को विश्वकप तक पहुंचाने वाली कप्तान मिताली राज को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया.मिताली की कप्तानी में भारत 2017 में खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा. हालांकि इंग्लैंड के साथ हुए फाइनल मुकाबले में महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 12 जुलाई 2017 को मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी. मिताली ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 183वें वनडे मैच में हासिल की.

सैखोम मीराबाई चानू: भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम -85 किलोग्राम स्नैच और क्लीन एंड जर्क में 109 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. मीराबाई चानू यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी भारतीय महिला वेटलिफ्टर बन गईं हैं. चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 22 साल पहले वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था.

चानू ने रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन रियो में उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था. वह भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग के क्लीन एवं जर्क में अपने तीनों प्रयासों में नाकाम रहने के कारण ओवरऑल स्कोर में जगह बनाने में असफल रहीं थीं. लेकिन इस साल उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया.

विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना

अंडर-19 टीम से मिले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

6 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

16 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी टिकी नजरें, किस तेज गेंदबाज पर भरोसा, सर्वे पर लोगों ने ये क्या बोल दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

33 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

39 minutes ago

यूपी में By-Election का खुला राज, बुर्का पहनकर हुआ फर्जी मतदान, अब बजेगा बाबा का डंका!

करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…

56 minutes ago

आ गया एग्जिट पोल! महाराष्ट्र में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…

1 hour ago