Advertisement

यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अब जायसवाल को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने काफी लंबी छलांग लगाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी का डेब्यू बता दें […]

Advertisement
यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार
  • July 26, 2023 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अब जायसवाल को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने काफी लंबी छलांग लगाई है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी का डेब्यू

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार बड़ी शतकीय पारी खेली थी. अब यशस्वी जायसवाल को इसका फायदा पहुंचा है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को 11 स्थानों का फायदा पहुंचा है. अब टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जायसवाल के कुल 466 अंक

कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित टॉप-10 में बने हुए हैं. रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं. जायसवाल के कुल 466 अंक है, तो वहीं रोहित शर्मा के 759 अंक है.

टॉप तीन पर काबिज हैं ये दिग्गज

गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड पर जो रूट काबिज हैं. टॉप टेन में भारत के एकलौते रोहित शर्मा काबिज हैं. 12वें स्थान पर ऋषभ पंत और 14वें स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. ऋषभ पंत चोट के कारण काफी महीनों से क्रिकेट की मैदान से दूर हैं.

Advertisement