Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Yashasvi Jaiswal Double Century Vijay Hazare Trophy 2019: पानी पूरी बेचने वाले यशस्वी जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक, इन रिकॉर्ड्स को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Yashasvi Jaiswal Double Century Vijay Hazare Trophy 2019: पानी पूरी बेचने वाले यशस्वी जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक, इन रिकॉर्ड्स को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Yashasvi Jaiswal Double Century Vijay Hazare Trophy 2019: मुंबई और झारखंड के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 203 रनों की पारी खेली. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में वह दोहरा शतक लगाने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal Double Century Vijay Hazare Trophy 2019
  • October 16, 2019 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

अलूर. Yashasvi Jaiswal Double Century Vijay Hazare Trophy 2019, विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई और झारखंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के चलते मुंबई ने 3 विकेट पर 358 रन बनाए. यशस्वी ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापति किए. खास बात ये है कि यशस्वी जायसवाल एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए अपनी क्लब के टेंट में रात बितानी पड़ी है. इसके अलावा उन्होंने आजाद मैदान पर पानी पूड़ी भी बेची है.

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई बनाम झारखंड मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिेंग की. पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और आदित्य तारे ने शुरुआत से ही झारखंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. आदित्य तारे 78 रन बनाकर आउट हुए लेकिन यशस्वी ने अपनी बैटिंग जारी रखी. उन्होंने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों की पारी खेली.

  1. यशस्वी जायसवाल लिस्ट ए मैचों में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये दोहरा शतक 107 साल 292 दिनों में लगाया है.
  2. यशस्वी जायसवाल दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. जो 21वीं सदी में जन्में और दोहरा शतक लगाया. यशस्वी का जन्म 28 दिसंबर 2001 को हुआ था.
  3. विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे क्रिकेट हैं. इससे पहले इसी साल संजू सैमसन गोवा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
  4. विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी पारी के दौरान 12 छक्के लगाए. इतने छक्के किसी भी बल्लेबाज ने इस ट्रॉफी में नहीं लगाए हैं.
  5. लिस्ट ए मैचों में यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं. लिस्ट ए में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, करनवीर कौशल और संजू सैमसन ये रिकॉर्ड बना चुके हैं. 

Also Read:

India vs South Africa 3rd Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज

BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बने सौरव गांगुली, जय शाह को मिली बीसीसीआई सेक्रेटरी की जिम्मेदारी

Indian Cricket Team Test Record 2000 To 2019: बीस साल में भारत अपनी सरजमीं पर सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज हारा, जानें कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

 

 

Tags

Advertisement