नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इतिहास रच दिया है. भारत की दूसरी पारी में ही उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की […]
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इतिहास रच दिया है. भारत की दूसरी पारी में ही उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. इस छक्के के साथ यशस्वी टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में 30 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना सके.
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के बाद यशस्वी यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. यशस्वी का इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का सफर सिर्फ पावर-हिटिंग तक सीमित नहीं था. उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए धीमी पारी भी खेली और क्रीज पर टिके रहने का साहस दिखाया. भारत की दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक यशस्वी 46 रन बनाकर नाबाद हैं. अगर भारतीय टीम को 2012 के बाद घर में पहली टेस्ट सीरीज हारने की शर्मिंदगी से बचना है तो जयसवाल को इस टेस्ट में बड़ी पारी खेलनी होगी.
YASHASVI JAISWAL BECOMES THE FIRST INDIAN TO SMASH 30 SIXES IN A CALENDAR YEAR IN TESTS. 🇮🇳 pic.twitter.com/mSG2RPriEh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024
इस साल की शुरुआत में यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था, जहां उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे. हालांकि इस सीरीज के बाद उनका ऐसा फॉर्म देखने को नहीं मिला. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 35 रन बनाए और फिर अपना विकेट गंवा दिया. जयसवाल को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह क्रीज पर जमने के बाद लंबी पारी खेलें।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने अब तक भारत में सिर्फ एक बार ही 300 से ज्यादा लक्ष्य हासिल किए हैं. टीम ने यह उपलब्धि दिसंबर 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हासिल की थी।
Also read…
भारत की राचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब