Advertisement

WTC FINAL : फाइनल से पहले गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को दी सलाह

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को सलाह दी है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी अभी […]

Advertisement
WTC FINAL : फाइनल से पहले गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को दी सलाह
  • May 31, 2023 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को सलाह दी है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल के गए है. उनको इस समय तेज खेलने की आदत पड़ी है लेकिन यह टेस्ट मैच है इसमें सामंजस्य के साथ खेलना होगा.

पुजारा इंग्लैंड में पहले से मौजूद

भारतीय टीम में तीन नंबर पहले बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे है. गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को पुजारा से सलाह लेनी चाहिए. पुजारा ने अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 43 की औसत से 7154 रन बनाए है. पुजारा ने टेस्ट मैच में 19 और 3 दोहरा शतक लगा चुके है.

खिलाड़ी कर रहे प्रैक्टिस

भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दिए है. कुछ दिन पहले पहुंचे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जायसवाल को टीम में स्टैंडबाई को तौर पर टीम में शामिल किया गया है. यसस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे. आईपीएल के मौजूदा सीजन में जायसवाल शानदार फॉर्म में थे जिसकी बदौलत उनको फाइनल मैच में स्टैंडबाई खिलाड़ी को तौर पर शामिल किया गया है.

जायसवाल ने 14 आईपीएल मैच में लगभग 48 की औसत से 625 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाया. जायसवाल अभी तक कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. लेकिन घेरलू सीरीज में जायसवाल का अच्छा प्रदर्शन रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो जायसवाल 26 पारियों में 1845 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. अगर टी-20 मैच की बात करे तो 55 मैच में 1578 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है.

Advertisement