नई दिल्ली। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका मैच की पहली पारी में 222 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी चल रही है. श्रीलंका की पहली पारी के दौरान पाक के लिए शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14.1 ओवरों में 4 विकेट लिए. शाहीन की निगाहें अब जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी. वहीं, बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के खतनाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करीब पहुंच चुके हैं. दरअसल, बुमराह ने इस सीजन में 10 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 45 विकेट लिए हैं. जबकि पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी अब तक 41 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 8 मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी की है. अफरीदी के पास श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट में यह कमाल दिखाने का मौका है.
पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शाहीन ने काफी कम समय में अपनी छाप छोड़ दी है. उन्होंने अब तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अफरीदी ने 41 पारियों में 99 विकेट लिए हैं. वे 100 विकेट पूरा करने से महज एक विकेट दूर हैं. अफरीदी का वनडे मैचों में भी काफी प्रभावी रिकॉर्ड रहा है. शाहीन ने 31 वनडे पारियों में 62 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 40 टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 47 विकेट ले चुके हैं. अब शाहीन के पास बुमराह को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. लंका के खिलाफ वो कितने विकेट लेते है उस हिसाब से वो बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…