लखनऊ। अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) की मीटिंग को अगले 4 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा WFI के सभी गतिविधियों पर तत्काल रूप से रोक लगाने के बाद इस फैसले को लिया गया है। खेल मंत्रालय के फैसले के कारण रद्द हुई बैठक भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) […]
लखनऊ। अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) की मीटिंग को अगले 4 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा WFI के सभी गतिविधियों पर तत्काल रूप से रोक लगाने के बाद इस फैसले को लिया गया है।
भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) में लगातार संग्राम जारी है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी, आज फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कोई फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने 22 जनवरी यानी रविवार को यूपी के अयोध्या में कुश्ती संघ के कार्यकारिणी की एक बैठक बुलाई थी। लेकिन आज अचानक इस बैठक को रद्द कर दिया गया। ये फैसला खेल मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से WFI के सभी गतिविधियों पर रोक के चलते लिया गया है। अब अगले 4 सप्ताह तक ये बैठक नहीं होगी।
बता दें कि शनिवार के दिन खेल मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासनहीनका के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं इसी के साथ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI के सारी गतिविधियों पर रोक भी लगा दी गई थी।
गौरतलब है कि अयोध्या में बुलाई गई बैठक बृजभूषण के सियासी करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। यहीं के आंदोलन से उन्होंने अपने राजनीति सफर की शुरुआत की थी। बता दें कि बाबरी ढांचे के विध्वंस मामले में उनको आरोपी बनाया गया था। हालांकी बाद में वो सीबीआई के स्पेशल कोर्ट से बरी हो गए थे।