WPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीतेगी पहली ट्रॉफी? दिल्ली कैपिटल्स के साथ है फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच फाइनल मुकाबला है। दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली आरसीबी एलिमिनेटर में दूसरे नंबर की मुंबई इंडियंस को […]

Advertisement
WPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीतेगी पहली ट्रॉफी? दिल्ली कैपिटल्स के साथ है फाइनल मुकाबला

Arpit Shukla

  • March 16, 2024 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच फाइनल मुकाबला है। दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली आरसीबी एलिमिनेटर में दूसरे नंबर की मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

कब होगा मैच?

बता दें कि टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। फाइनल मैच को लेकर फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि बैंगलोर की पुरुष टीम जो काम 16 सालों से नहीं कर पाई, वो काम महिला टीम दूसरे सीज़न में कर देगी। बता दें कि लीग स्टेज में दिल्ली ने 8 मैच में से 6 में जीत दर्ज की थी, वहीं आरसीबी की टीम 8 में से केवल 4 मैच ही जीत सकी थी।

कैसा है रिकॉर्ड?

इस साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच खेले गए इस सीजन के पहले लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे लीग मुकाबले में दिल्ली ने आरसीबी को नजदीकी मैच में 1 रन से शिकस्त दी थी। ऐसे में आरसीबी के लिए फाइनल में दिल्ली से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

यह भी पढें-

इन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को कहा ना, चीफ सेलेक्टर तक को दे डाली नसीहत

Advertisement