खेल

WPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में इस गेंदबाज ने ढाया कहर, यूपी वॉरियर्ज को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार रात वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला हो गया। एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 72 रनों के बड़े अंतर से यूपी वॉरियर्ज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का बड़ा स्कोर किया, जिसके जवाब में यूपी की टीम 110 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। इस तरह एलिसा हीली के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्ज खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब 26 मार्च को मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स से खिताब के लिए भिड़ेगी।

मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजों ने एलिमिनेटर मुकाबले में खूब रन बरसाए। मुंबई की नेट साइवर ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौके की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। मुंबई की अन्य बल्लेबाजों ने भी साइवर का खूब साथ दिया। एमिलिया केर ने 29, हीली मैथ्यूज ने 26 और यस्तिका भाटिया ने 21 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम के स्कोर को 182 रन पर पहुंचाया। हालांकि, मुंबई के फैंस को उम्मीद थी कि कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगी, लेकिन वो सिर्फ 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठीं। यूपी की गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट हासिल किए।

ईसी वोंग ने रच दिया इतिहास

एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्ज की बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की पूरी टीम 17.4 ओवर में महज 110 रन पर ढेर हो गई। किरण नवगिरे को छोड़कर यूपी वॉरियर्ज की कोई बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सका। नवगिरे ने 27 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 43 रन की जुझारू पारी खेली, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वहीं, मुंबई की ओर से ईसी वोंग ने वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने 13वें ओवर में दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

ये भी पढ़ें-

IPL 2023 Rules: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023, जानिए टूर्नामेंट के 5 नए नियम

Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सुलझ गया मामला!

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

वाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर लाखों की कमाई उड़ा रहे साइबर ठग, APK फाइल डाउनलोड करते ही होगा खेल खत्म

नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…

3 minutes ago

हिमंत सरकार ने असम में शुरू किया नामकरण, करीमगंज जिले का नाम बदलकर ‘श्रीभूमि’ रखा

असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…

25 minutes ago

महाराष्ट्र में पहले चरण और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज, दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों को मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…

27 minutes ago

हिंदू से मुस्लिम बने AR रहमान का पत्नी से हुआ तलाक, 29 साल बाद साथ छोड़ गईं सायरा

सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…

46 minutes ago

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

1 hour ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

1 hour ago