Women’s Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन चल रहा है। आपको बता दें, सीजन का 18वां लीग मैच मुंबई इंडियंस टीम और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला गया। यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन देखा जिससे मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई की टीम ने 6 के स्कोर पर यास्तिका भाटिया के रूप में पहली विकेट ली और फिर टीम ने 10 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। पहले 6 ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम 19 रन ही बना सकी, क्योंकि टीम ने चौथा झटका अमेलिया केर के हाथों 21 के स्कोर पर लिया।
बता देंम मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर ने टीम को इस संकट से निकालने के लिए तेज गति से रन बनाने का फैसला किया। इस जोड़ी के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी हुई। बाद में पूजा 19 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं।
मालूम हो कि कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 26 गेंदों पर 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। अंतिम ओवर में इस्सी वांग और अमनजोत कौर के बीच 27 गेंदों में 30 रन की साझेदारी की बदौलत मुंबई की टीम 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी. वांग ने जहां 23 रन की पारी खेली वहीं अमनजोत ने 19 रन बनाए। दिल्ली के लिए गेंदबाजी, मारिजेन केप और शिखा पांडे और जेस जोनासन ने 2-2 लिया, जबकि अरुंधति रेड्डी ने 1 विकेट लिया।
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…