नई दिल्ली: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 10वीं विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने युक्रेन की हना ओखोटा को शिकस्त देकर छठवीं बार विश्वचैंपियन का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को खेले गए मुकाबले में मैरीकॉम ने युक्रेनी खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में हराया. मैरीकॉम ने इससे पहले साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में विश्वचैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.
मैरीकॉम की जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वालों का तांता लग गया है. महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर मैरीकॉम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी. औऱ इसे भारतीय खेल के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए मैरीकॉम को बधाई.
महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
फाइनल मुकाबले में मैरीकॉम ने हना ओखोटा को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. मैरीकॉम ने अपनी जीत देश को समर्पित की. जीत के बाद मैरीकॉम बहुत भावुक नजर आईं. विजेता घोषित करने के बाद मैरीकॉम फूट-फूट कर रोने लगी और उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. विजेता घोषित करने के बाद मैरीकॉम फूट-फूट कर रोने लगी और उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंदा ने भी मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैरीकॉम आपने छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता आपको बहुत-बहुत बधाई.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…