Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Women Boxing, Mary Kom Win Title: मैरीकॉम ने जीता छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब, पीएम मोदी समेत क्रिकेटर्स और बॉलीवुड जगत से मिल रहीं बधाइयां

World Women Boxing, Mary Kom Win Title: मैरीकॉम ने जीता छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब, पीएम मोदी समेत क्रिकेटर्स और बॉलीवुड जगत से मिल रहीं बधाइयां

World Women Boxing, Mary Kom Win Title: एमसी मैरीकॉम छठवीं बार विश्व चैंपियन बन गई हैं. मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम के लाइट फ्लाइवेट कैटेगिरी में यूक्रेन की हेना ओखोटा को मात दी. मैरीकॉम की इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी, बॉलीवुड हस्यिां औऱ क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
मैरीकॉम ने जीता छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब( फोटो साभार सोशल मीडिया)
  • November 24, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 10वीं विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने युक्रेन की हना ओखोटा को शिकस्त देकर छठवीं बार विश्वचैंपियन का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को खेले गए मुकाबले में मैरीकॉम ने युक्रेनी खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में हराया. मैरीकॉम ने इससे पहले साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में विश्वचैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

मैरीकॉम की जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वालों का तांता लग गया है. महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर मैरीकॉम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी. 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी. औऱ इसे भारतीय खेल के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए मैरीकॉम को बधाई.

https://youtu.be/MPXN3fT-onk

महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

फाइनल मुकाबले में मैरीकॉम ने हना ओखोटा को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. मैरीकॉम ने अपनी जीत देश को समर्पित की. जीत के बाद मैरीकॉम बहुत भावुक नजर आईं. विजेता घोषित करने के बाद मैरीकॉम फूट-फूट कर रोने लगी और उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. विजेता घोषित करने के बाद मैरीकॉम फूट-फूट कर रोने लगी और उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

https://twitter.com/TwitterMoments/status/1066305284526755842

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंदा ने भी मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैरीकॉम आपने छठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता आपको बहुत-बहुत बधाई.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मैरीकॉम को उनकी जीत पर बधाई दी.

World Women Boxing, Mary Kom Final Match Live Streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमसी मैरीकॉम का फाइनल मुकाबला

MC Mary Kom in World Championship Final: विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में 7 बार पहुंचने वाली पहली मुक्केबाज बनीं एमसी मैरीकॉम

https://youtu.be/Olh3iJTjO-w

Tags

Advertisement