नई दिल्ली: वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 23 साल बाद एक बार फिर भारत की वापसी हुई है. भारत की महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी मीरबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर 23 साल का सूखा खत्म कर दिया है. वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते ही सैखोम मीराबाई चानू ने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया. चानू ने वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्नैच में कुल 194 किलोग्राम-85 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा वजन उठाकर चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर लिया. गोल्ड मेडल जीतते ही चानू चर्चा में आ गईं. कुछ लोगों के लिए ये नाम बिल्कुल नया है. ऐसे आइए जानते हैं कि मीराबाई चानू कौन हैं, इनके क्या-क्या रिकॉर्ड है, सब कुछ.
कौन हैं मीराबाई चानू?
इनका पूरा नाम सैखोम मीराबाई चानू है. 8 अगस्त 1994 में मणिपुर के इम्फाल पूर्व जिला में जन्मी चानू को बजपन से ही वेटलिफ्टिंग का शौक था. 23 साल की चानू इससे इससे पहले ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भी चर्चा में आई थीं. चानू ने वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग में भारत की ओर से रजत पदक जीता है. चानू ने कुल 170 किलोग्राम का वजन उठाया था जिसमें 75 स्नैच में 95 क्लीन ऐंड जर्क में था. इसके बाद चानू साल 2016 में भी चर्चा में रहीं. चानू ने 2016 में ब्राजील में आयोजित ग्रष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन स्पर्धा में कोई मेडल नहीं जीत पाईं थी. बता दें कि चानू भारतीय रेलवे में नौकरी करती हैं.
बता दें कि चानू ने इसी साल सितंबर महीने में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इससे पहले चानू ने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ-साथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की कर्णम मल्लेश्वरी के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी बन गई हैं.
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड जीतकर भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने रचा इतिहास
भारत की भूमिका शर्मा ने वेनिस में दुनिया भर के 50 प्रतियोगियों को पछाड़कर जीता मिस वर्ल्ड बॉडी खिताब
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…