Advertisement

World cup: विश्व कप में आज इंग्लैंड- बांग्लादेश की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः विश्व कप का सातंवा मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच होगा। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जहां पर टीम को हार का समाना करना पड़ा था। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपना […]

Advertisement
World cup: विश्व कप में आज इंग्लैंड- बांग्लादेश की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग इलेवन
  • October 10, 2023 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप का सातंवा मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच होगा। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जहां पर टीम को हार का समाना करना पड़ा था। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ खेला था। इस मैच में बांग्लादेश टीम को जीत मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा की इस मुकाबले मे कौन सी टीम अपने नाम करती है।

मौजूदा चैंपियन है इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम मैजूदा विश्व चैंपियन टीम है। बता दें कि 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा कर चैंपियन बना था। साल 2019 में इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बना था।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वहीं अगर बात करें दोनों टीम के बीच खेले गए वनडे मुकाबले की तो, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 24 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें इंग्लैंड को 18 मैचों में जीत मिली है। वहीं बांग्लादेश 5 मैच जीत सकी है। लिहाजा अगर रिकॉर्ड के हिसाब से बात करे तो इंग्लैंड बांग्लादेश से बहुत आगे है।

जानिए पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। साथ ही शुरू में तेज गेंदबाजों को भी अधिक मदद मिलती है। इस मैदान पर टीमें चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 265 का है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर) और तौहीद हृदोय

Advertisement