नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई हैं. उनपर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अनसोल्ड हुए. जैस कि पृथ्वी शॉ शार्दुल ठाकुर, डेविड वार्नर जैसे कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे, लेकिन पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के बारे में बताते हुए कहा, कि “मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ काम किया है उनमें पृथ्वी सबसे होनहार खिलाड़ी थे. लेकिन यह दुखद है, कि वह इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे और फिर उनका नाम एक्सीलेटर राउंड में भी नहीं आया.पृथ्वी शॉ ने हाल के दिनों में खेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसकी जरूरत थी. खेल को महत्व देना बेहद जरुरी होता है . क्रिकबज के मंच पर रिकी पोंटिंग ने ये सारी बातें कही है.
पृथ्वी शॉ ने अपना डेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में किया. उस मैच में पृथ्वी शॉ ने एक शानदार शतक लगाया था, तब भारतीय लेजेंड्स ने कहा था, कि ये प्लेयर एक दिन टीम इंडिया के लिए अगला सचिन साबित होगा। लेकिन दिन प्रति दिन उनका प्रदर्शन ख़राब होता चला गया, उनके करियर में फिटनेस भी एक बड़ी समस्या रही. कई बार फिटनेस के चलते उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से शॉ को बाहर किया जाना और हाल ही में मुंबई रणजी टीम से बाहर होना उनके करियर के लिए बहुत बड़ा झटका था.
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…