Advertisement

IND vs PAK: अक्टूबर-नवंबर में होगा वर्ल्ड कप का आयोजन, 15 अक्टूबर को भारत-पाक की भिड़ंत

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल को जारी कर दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत की सभी को बेसब्री से इंतजार है. इतने बड़े मंच पर भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ […]

Advertisement
IND vs PAK: अक्टूबर-नवंबर में होगा वर्ल्ड कप का आयोजन, 15 अक्टूबर को भारत-पाक की भिड़ंत
  • June 28, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल को जारी कर दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत की सभी को बेसब्री से इंतजार है. इतने बड़े मंच पर भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे. दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल पाक ने कुछ मैच के वेन्यू को बदलने की मांग उठाई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू को बदलने की मांग उठाई थी, लेकिन आईसीसी ने इसको खारिज कर दिया है. पाक को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और कंगारू टीम के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना है. पाकिस्तान इन दोनों मैचों के वेन्यू को आपस में बदलना चाहता था, जो कि हो नहीं सका.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण मुकाबला

भारत वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई की फिल्ड से करेगा. चिर प्रतिद्वंदी एवं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला क्वालीफायर मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में खेलेगी, वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 11 नवंबर को बेंगलुरु में होगा.

9 मैदानों पर टीम इंडिया खेलेगी ग्रुप स्टेज के मैच

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा. अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को ग्रुप स्टेज के अपने सारे 9 मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर खेलना है.

Advertisement