Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World cup: कौन जीतेगा सेमीफाइनल भारत या न्यूजीलैंड, जानिए क्या कहते है आंकड़े

World cup: कौन जीतेगा सेमीफाइनल भारत या न्यूजीलैंड, जानिए क्या कहते है आंकड़े

नई दिल्लीः भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। किवी के खिलाफ सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच टीम इंडिया के लिए 2019 का बदला भी होगा। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया चार पुराना हिसाब बराबर ज़रूर […]

Advertisement
World cup: कौन जीतेगा सेमीफाइनल भारत या न्यूजीलैंड, जानिए क्या कहते है आंकड़े
  • November 14, 2023 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। किवी के खिलाफ सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच टीम इंडिया के लिए 2019 का बदला भी होगा। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया चार पुराना हिसाब बराबर ज़रूर करना चाहेगी। 2019 के विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में पराजित किया था।

जानें किसका पलड़ा भारी

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है। वहीं अगर बात करे दोनों टीमों के बीचे खेले गए मुकाबले की तो। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 117 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें भारत को 59 मैचों में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। जबकि आठ मुकाबले बेनतीजे रहे है।

 

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर

विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम

 

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम और काइल जैमीसन

Advertisement