World cup: विराट कोहली को ड्रेसिंग रुम मे किया गया सम्मानित, जानिए क्यों

नई दिल्लीः भारत ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की जीत में विराट कोहली और केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने जहां 85 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने नाबाद 96 रन बनाए। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के […]

Advertisement
World cup: विराट कोहली को ड्रेसिंग रुम मे किया गया सम्मानित, जानिए क्यों

Sachin Kumar

  • October 9, 2023 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की जीत में विराट कोहली और केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने जहां 85 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने नाबाद 96 रन बनाए। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के साथ- साथ फिल्डिंग में भी कमाल दिखाया। जिसके चलते उन्हें मेडल से सम्मानित किया गया।

बता दें कि विराट कोहली को अच्छी फिल्डिंग के लिए ड्रेसिंग रुम में मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान टीम के फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अय्यर और किशन शानदार फिल्डिंग की लेकिन विराट कोहली का ऑवर ऑल प्रदर्शन अच्छा रहा। इस वजह से बेस्ट फिल्डिंगल का मेडल विराट कोहली को दिया गया। बीसीसीआई ने ऑफीशियल वेबसाइट पर इसका वीडियो शेयर किया है।

बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए थे। मैच में कोहली ने 6 चौके और दो कैच भी लिए थे। उन्होंने मिशेल मॉर्श का कैच लिया थाा। इसके बाद उनकी जमकर तारीफ हुई थी। विराट ने एडम जाम्पा का भा कौच लिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसें भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisement