Advertisement

World cup: न्यूजीलैंड के लिए संकट बन सकता है नीदरलैंडस का ये गेंदबाज, पाकिस्तानी टीम के छुड़ा दिए थे पसीने

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का छठा मुकबला हैदराबाद में खेला जाएगा। नीदरलैंड्स को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना स्वाद चखना पड़ था। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था। वहीं नीदरलैंड्स के लिए न्यूजीलैंड […]

Advertisement
World cup: न्यूजीलैंड के लिए संकट बन सकता है नीदरलैंडस का ये गेंदबाज, पाकिस्तानी टीम के छुड़ा दिए थे पसीने
  • October 9, 2023 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का छठा मुकबला हैदराबाद में खेला जाएगा। नीदरलैंड्स को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना स्वाद चखना पड़ था। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था। वहीं नीदरलैंड्स के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। लेकिन नीदरलैंड्स के गेंदबाज विरोधी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।

बता दें कि नीदरलैंड्स का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। इस मैच में नीदरलैंड्स 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड्स की टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया। पाकिस्तान ने 38 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में बास डी लीडे ने 4 विकेट चटकाए थे।उन्होंने रिजवान, इफ्तिखार अहमद, हसन अली और शादाब खान को आउट किया था। अब डी लीडे न्यूजीलैंड को भी संकट में डाल सकते हैं। वहीं एकरमैन ने 2 विकेट लिए थे। वो भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं

अब नीदरलैंड्स का टक्कर न्यूजीलैंड से है। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले मे इंग्लैंड को हराया था। उस मैच में डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। कॉनवे ने 121 गेंदों में नाबाद 152 रन बनाए थे। रवींद्र ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस मुकाबले में भी विस्फोटक बैटिंग कर सकते है। ऐसे में नीदरलैंड्स को नए प्लान के साथ मैदान पर उतरना होगा।

Advertisement