नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को टीम में शामिल किया गया था। रवि अश्विन ने भी मिले मौके को दोनों हाथों से लपका है। पहले वनडे मैच में रवि अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे वनडे में रवि अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। खासकर, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर समेत बाएं हाथ के बल्लेबाज रवि अश्विन की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।
विश्व कप टीम में मिल सकता है मौका
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास ऑफ स्पिनर के तौर पर एकमात्र विकल्प रवि अश्विन हैं। तो क्या रवि अश्विन का वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है ? दरअसल, अगर रवि अश्विन खेलेंगे तो अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक का टीम से बाहर होना तय है। अब ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के ऊपर रवि अश्विन को ज्यादा तरजीह दे सकते हैं।
रवि अश्विन का वनडे क्रिकेट करियर
रवि अश्विन ने भारत के लिए अब तक 115 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में अश्विन ने 155 विकेट हासिल किए है। वहीं उनका इकॉनमी 4.95 का और औसत 33.2 का है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। वहीं उनका बल्लेबाजी में भी योगदान है। उन्होंने इतने वनडे मैचों में 707 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 16.44 का और स्ट्राइक रेट 86.96 का है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…