नई दिल्लीः विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीम टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं। भारत ने पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया था। वहीं पाकिस्तान ने पहले दो मैच में अफगानिस्तान और नीदरलैड्स को हराया था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई हैं। स्थानिय मौसम विभाग के अनुसार 14 अक्टूबर को बारिश हो सकती हैं। इस मैच की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि बीसीसीआई को 14000 टिकट फिर से जारी करना पड़ा। वहीं मैच के दौरान एक लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद हैं।
क्या कहा मौसम विभाग ने
स्थानिय मौसम विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तरी गुजरात और अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा कि गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमहदाबाद जिलें में अलग- अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक ने कहा कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं अगले दिन बनासकांठा, साबरकांठा और अरल्लली में हल्की बारिश हो सकती है।
मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम
विश्व कप में भारत -पाकिस्तान मैच से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज गायकों को आमंत्रण भेजा गया है। बीते गुरुवार को बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि मैच शुरू होने से पहले गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन परफॉर्म करते नजर आएंगे। इन तीनों के अलावा मैच देखने अभिनेता अमिताभ बच्चन ,रजनीकांत औप पूर्व भारतीय क्रिेकेटर सचिन तेंदुलकर आएंगे। इससे पहले खबरें थीं की टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रणबीर कपूर, तमन्ना भाटिया, आशा भोसले, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल परफॉम करेंगे। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और कैप्टंस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…