Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: विश्व कप में पाकिस्तान की दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीता मुकाबला

World Cup 2023: विश्व कप में पाकिस्तान की दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीता मुकाबला

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है।यह मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। […]

Advertisement
(विश्वकप में पाकिस्तान की दूसरी हार)
  • October 20, 2023 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है।यह मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर सिमट गई है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ये दूसरी हार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की चार मुकाबलों में ये दूसरी जीत है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी सुपरहिट

पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारु टीम ने 50 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 367 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और शॉन मार्स ने 163 और 121 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। ग्लेन मैक्सवेल 0 रन पवेलियन लौट गए। दिलचस्प बात यह है कि टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। उन्होंने 5 विकेट चटकाए

पाकिस्तान की बल्लेबाजी फेल

रनों का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरफ फेल रही। हालांकि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शाकीफ और इमाम उल हक ने क्रमशः 64 रनों और 70 रनों की पारी खेली लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। कप्तान बाबर आजम ने 18 रन और मोहम्मद रिजवान 46 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एजम जंपा रहे। उन्होंने चार विकेट लिए

कल विश्व कप मे दो मुकाबले खेले जाएंगे

विश्व कप में कल दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-

World cup: विश्व कप में भारत की लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Advertisement