नई दिल्लीः विश्व कप का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच का न्यूजीलैंड ने 149 रनों से अपने नाम कर लिया। मुकाबलें में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन ये फैसला गलता साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के बाद […]
नई दिल्लीः विश्व कप का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच का न्यूजीलैंड ने 149 रनों से अपने नाम कर लिया। मुकाबलें में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन ये फैसला गलता साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान मात्र 139 रनों पर सिमट गई। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। वहीं विश्व कप में रनों के हिसाब से न्यूजीलैंड की ये सबसे बड़ी जीत है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मात्र 20 रन बनाकर चलते बने लेकिन दूसरी तरफ से वील यंग ने मोर्चा संभाले रखा और 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 68 रन और ग्लेन फिलीप्स ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं अंत के ओवरो में मॉर्क चैपमैन और मिचेल शेनटर ने क्रमशः नाबाद 25 रन और नाबाद 7 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 288 रन पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नबीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजाइ ने लिए। दोनो ने दो- दो विकेट अपने नाम किए।
अफगानिस्ता की बल्लेबाजी हुई फेल
रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन बनाने में नाकाम रहा। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाई। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। उसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजाइ ने 27 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय तक रुक नहीं पाया। अफगानिस्तान के 6 बल्लेबाज दोहरा अंक तक नहीं पहुंच पाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मिचेस सेंटनर और लॉकी फर्गुयसन ने लिए। दोनों ने तीन – तीन विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट , मैट हेनरी ने एक विकेट और रचीन रवींद्र ने एक विकेट लिए।