World cup: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः विश्व कप का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और निदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नांमेंट में अपने पहले् मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। वहीं नीदरलैंड को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना […]

Advertisement
World cup: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Sachin Kumar

  • October 9, 2023 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और निदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नांमेंट में अपने पहले् मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। वहीं नीदरलैंड को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आंकड़े बताते है कि न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीम चार बार आमने सामने हो चुकी है।

किसका पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड और निदरलैंड की विश्व कप में मौजूदा फॉर्म और दोनों टीमों के हेड टू हेड देखे तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। अब न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की नीदरलैंड की टीम पलटवार करती है या नहीं।

जानिए पिच का हाल

हैदराबाद की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते है लेकिन ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। खासकर स्पिन गेंदबाजों की। विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की पाड़ी 286 रनों पर सिमट गई थी। वहीं नीदरलैंड की टीम 205 रन हीं बना पाई थी। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए थे और स्पिनरों ने 4 विकट चटकाए थे।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

एमएस चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर और डीजे मिशेल

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, आरई वैन डेर मेर्वे, एस एडवर्ड्स (कप्तान), एटी निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पीए वैन मीकेरेन, एमपी ओ’डोड, डब्ल्यू बर्रेसी, बीएफडब्ल्यू डी लीड और कॉलिन एकरमैन

Advertisement