Advertisement

World cup: नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते् हुए कोहली ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

नई दिल्लीः विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कोहली और राहुल ने पारी को […]

Advertisement
World cup: नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते् हुए कोहली ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
  • October 9, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कोहली और राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने इस मुकाबले के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं उन्होंने वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 11 हजार रन पूरे कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन भारतीय पारी की शुरुआत करने आए। ये दोनों ही खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी जीरो पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कोहली और राहुल ने पारी को संभाला। इन दोनों ने अर्धशतक जड़ा। इस दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 11000 रन पूरे किए. कोहली का विश्व कप में यह 7वां अर्धशतक रहा।

बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में पहला मैच था। इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। ये मैच दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से टक्कर होगा और ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। सेमीफाइनल से पहले भारत का आखिरी मैच नीदरलैंड्स से है, जो कि 12 नवंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा।

Advertisement