नई दिल्लीः विश्व कप का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांगलादेश की टीम ने 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। रनों की पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लक्ष्य को आसानी ले 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह मैच पूणे में खेला जा रहा था।
बांगलादेश की खराब गेंदबाजी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 256 रन बना सकी। टीम की तरफ से शुरुआत अच्छी हुई और दोनों सलामी बल्लेबाज दानजिद हसन और लिट्टन दास ने क्रमशः 51 रन और 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। न्जमूल हसन शंतो ने 6 रन, मेंहदी हसन ने 3 रन, तोहिद हार्दोय ने 16 रन, मुशाफिकुर रहीम ने 38 रन और महमदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली। नसुम अहमद ने 14 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा रहे। तीनों ने दो- दो विकेट हासिल किए।
भारत के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी
रनों का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल लिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए और शुभमन गिल ने 53 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मेंहदी हसन ने लिए। उन्होंने दो विकेट चटकाए। वहीं विश्व में कल यानी 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…