नई दिल्लीः विश्व कप का 20वां मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से अपने नाम कर लिया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते […]
नई दिल्लीः विश्व कप का 20वां मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से अपने नाम कर लिया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। वहीं रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 170 रनों पर सिमट गई। विश्व कप में साउथ अफ्रीका की ये तीसरी जीत है।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बरसाए रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजी यूनीट को तहत- नहस कर दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रिजा हेनरीकेज ने 85 रनों की पारी खेली। वहीं रासी वॉन डेर डूसेन ने 60 रन बनाए। ऐडेन मॉरकर्म ने 42 रन बनाए और हीनरीच क्लासेन ने शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन बनाए। इसके अलावा सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मॉर्को जानसेन ने 75 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से रिसे टॉपले ने 3 विकेट और गुस एटिंकसन ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा आदिल राशीद ने भी 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी धारासाई
रनों का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी वेयरेस्टो ने 10 और डेविड मलान ने 6 रन बनाए। वहीं जो रुट ने 2 और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर चलते बने। हैरी ब्रुक ने 17 रन , कप्तान जॉस बटलर ने 15 रन, डेविड विली ने 12 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट गेराल्ड कोएटजे ने लिए उन्होंने 3 विकेट चटकाए।
कल भारत- न्यूजीलैंड का मुकाबला
विश्व कप में कल यानी 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि हार्दिक पांड्या चोट के कारण मुकाबले से बाहर रह सकते है।