World cup: डी कॉक की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश, महमदुल्लाह का शतक ना आया काम

नई दिल्लीः विश्व कप का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 382 रन बनाए। वहीं रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम मात्र 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था।

डी कॉक की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए। टीम की तरफ से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 174 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऐडेन मारक्रम ने 60 और हेनरिच क्लासेन ने 90 रन बनाए। बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट में तीसरी बार तीन सौ रनों का आंकड़ा पार किया है। वहीं बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हकन महमूद ने दो विकेट, मेंहदी हसन ने एक विकेट, शोरफुल इस्लाम ने एक विकेट और कप्तान शाकिब अल हसन ने भी एक विकेट लिए।

महमदुल्लाह का शतक न आया काम

रनों का पीछा करने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नही पाए। बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन और लिट्टन दास ने क्रमशः 12 और 22 रन बनाए। नजमुल हसन शंतो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 1 रन बनाए और मुशफिकुर रहमान 8 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर महमदुल्लाह ने 111 रनों बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे।

विश्व में कल यानी 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बचे से खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिटम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले है। जिसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं नीदरलैंड ने भी 4 मैच खेले, जिसमें टीम को 1 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Tags

Cricket NewsinkhabarQuinton de KockSA vs BANSA vs BAN Innings ReportSA vs BAN LatestSA vs BAN LiveSA vs BAN NewsSA vs BAN Updatesports news
विज्ञापन