नई दिल्लीः विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने चौंकाते हुए श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 10 विकेट […]
नई दिल्लीः विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने चौंकाते हुए श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 10 विकेट खोकर 279 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में दोनों टीम को 8 मुकाबले में से 2 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 279 रन बनाए। टीम की तरफ से दोनों ओपनर पथुम निशांका और कुशल परेरा ने क्रमशः 41 रन और 4 रन बनाए। वहीं कुशल मेंडिस ने 19 रन, सदीरा समरबिक्रमा ने 41 रन, चरित अशलंका ने 108 रन, एंजलो मैथ्यूज 0 रन, धनंजय डी सिल्वा 34 रन, महीश तीक्षणा 21 रन, दुशमंता चमीरा 4 रन, कशुन रजीता 0 रन और दीलशान मदुसंका ने भी 0 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से तांजिद हसन ने 10 ओवर में 80 रन देकर तीन विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की तरफ से दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए। तांजिद हसन ने 9 रन और लिट्टन दास ने 23 रन बनाए। वहीं नजमुल हसन शंतो ने 90 रन, शाकिब अल हसन ने 82 रन, महमदुल्लाह ने 22 रन, मुशाफिकुर रहिम ने 10 रन, तोहिद हरदोए ने 15 रन, मेंहदी हसन ने 3 रन और तांजिम हसन शाकिब ने 5 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से सबसे शानदार गेंदाबाजी दिलशान मदुशंका ने कीया। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट लिए।