World cup: रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया 5 रनों से किया अपने नाम, न्यूजीलैंड ने भी दिखाई ताकत

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 28 अक्टूबर को मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया। कंगारुओं ने न्यूजीलैंड के सामने 389 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने खूब […]

Advertisement
World cup: रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया 5 रनों से किया अपने नाम, न्यूजीलैंड ने भी दिखाई ताकत

Sachin Kumar

  • October 28, 2023 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 28 अक्टूबर को मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया। कंगारुओं ने न्यूजीलैंड के सामने 389 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने खूब लड़ाई लड़ी लेकिन मैच पांच रनों से हार गई। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा था।

कंगारुओं ने बरसाए रन

रनों का अंबार खड़ा करने आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए 81 रनों की पारी खेली। वहीं टूर्नामेंट में पहली बार ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मॉर्श ने 36 रन, स्टिव स्मिथ ने 18 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 41 रन, जोस इंग्लिस 38 रन और कप्तान पैट कमिंस ने 37 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट ने की। उन्होंने 10 ओवर में 77 रन देकर तीन विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने भी दिखाई ताकत

रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग ने क्रमशः 28 रन और 32 रन बना कर पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रुचिन रवींद्र ने 116 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 21 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 12 रन, जिमी निशम ने 58 रनों की पारी खेली। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 383 रन बनाए और मैच 5 रनों से गंवा दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एजम जंपा ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।

Advertisement