नई दिल्लीः विश्व कप में भारत- पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस वोल्टेज मैच को देखते हुए खालिस्तानी आतंकी ने धमकी दी थी मैच के दौरान खालिस्तानी झंडे का सैलाब आएगा। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़ी हो गई और स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के होटल तक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। वहीं खिलाड़ियों को गुरुवार शाम अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधा नर्मदा होटल गया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुजरात पुलिस के अधिकारी ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट उड़ाने पर पूरी तरह बैन रहेगा। वहीं अमहदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैच के दौरान 7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। हमने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एडिशनल एवं जॉइंट कमिश्नर और 21 DCP रैंक के अधिकारी सुरक्षा में लगाए हैं। साथ ही एनएसजी की बम स्क्वॉड और एंटी ड्रोन टीमें भी शामिल रहेंगी। साथ ही खिलाड़ियो, और वीवीआईपी दर्शकों के लिए आरपीएफ और एनएसजी भी तैनात किए जाएंगे।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू दी थी धमकी
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। उसने करीब 15 दिन पहले एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट विश्व कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।
उसने कहा था कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। हालांकि, पन्नू ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र नहीं किया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सावधानी के तौर पर अलर्ट हैं। वे टीम की सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती हैं।
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…