World cup: अंतिम लीग मैच में भारत के 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

नई दिल्लीः विश्व कप का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 160 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना उच्चतम स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। वहीं जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 250 रनों पर सीमट गई। बता दें कि भारतीट टीम टूर्नामेंट में अब तक अपराजीत रही है। टीम ने सभी 9 मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम को 9 में से तीन में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत के दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 410 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51- 51 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 128 रनों की पारी खेली। टूर्नामेंट में ये उनका पहला शतक है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने तेजतर्रार 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। सुर्यकुमार यादव ने 2 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से बॉस डी लीडे ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा पॉल वी मिकरेन और रोलेफ वॉन डेर मेरवे् ने एक – एक विकेट लिए।

नीदरलैंड्स ने दिखाया दम

रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 250 रनों पर सीमट गई। टीम की तरफ से वेलेस्के बारिसी ने 4 रन और मैक्स डी ओड ने 30 रन बनाए। इसके अलावा कॉलीन एकरमैन ने 35 रन, साइब्रांड ने 45 रन, कप्तान स्कॉट एडवरड्स ने 17 रन, बॉस डी लीडे ने 12 रन बनाए। वहीं निचलेक्रम के बल्लेबाज तेजा निदामानारु ने 54 रन, लोगान वॉन वीक ने 16 रन, रेलोफ ने भी 16 रन, आर्यन दत्त ने 5 रन और पॉल वॉन मीकरेन ने 3 रन बनाए।

नौ भारतीय खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए। कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट चटकाए। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक – एक सफलता मिली।

Tags

IND vs NEDindia vs netherlandsinkhabarrohit sRohit Sharma
विज्ञापन