Advertisement

World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम को भी मिलेंगे इतने रुपए

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की भी घोषणा कर दी है। इसके लिए कुल 4 मिलियन डॉलर का […]

Advertisement
World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम को भी मिलेंगे इतने रुपए
  • November 14, 2023 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की भी घोषणा कर दी है। इसके लिए कुल 4 मिलियन डॉलर का बजट रखा गया है। अगर इसे भारतीय करेंसी में देखें तो यह लगभग 84 करोड़ रुपए होगा। वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर इनाम मिलेगा।

हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ो रुपये

आईसीसी फाइनल की विजेता टीम के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए इनाम मिलेंगे। विनर टीम को 4 मिलियन डॉलर मिलेंगे। इसे भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह लगभग 33 करोड़ रुपए होंगे। फाइनल में हारने वाली टीम को भी 2 मिलियन डॉलर मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज के बाद एलिमिनेट होने वाली सभी टीमों को एक-एक लाख डॉलर दिया जाएगा।

अगर बात करें टीम इंडिया की तो वह सेमीफाइनल तक पहुंच गई है और उसने ग्रुप स्टेज में कुल 9 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। इस हिसाब से भारतीय टीम को हर जीते हुए मैच के लिए 40 हजार डॉलर मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी टीम ने मोटी रकम पक्की कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने ग्रुप स्टेज पर 5 मुकाबले जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 7 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 7 मैच जीते हैं।

Advertisement