Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप सुपर लीग की ये हैं टॉप-8 टीमें, जानिए किस पायदान पर है टीम इंडिया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. इसी के साथ आईसीसी की वर्ल्ड कप सुपर लीग अंक तालिका भी अपडेट हो चुकी है। इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अभी भी सातवें पायदान पर स्थित है जबकि जिम्बाब्वे 12वें नंबर पर है. […]

Advertisement
World Cup 2023: वर्ल्ड कप सुपर लीग की ये हैं टॉप-8 टीमें, जानिए किस पायदान पर है टीम इंडिया
  • August 31, 2022 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. इसी के साथ आईसीसी की वर्ल्ड कप सुपर लीग अंक तालिका भी अपडेट हो चुकी है। इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अभी भी सातवें पायदान पर स्थित है जबकि जिम्बाब्वे 12वें नंबर पर है. बता दें कि इसी वर्ल्ड कप सुपर लीग अंक तालिका के आधार पर ही टॉप-8 टीमों को अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी, वहीं अन्य दो टीमें क्वालीफायर राउंड को पार कर एंट्री करेंगी. टीम इंडिया मेजबान होने के नाते पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.

ये दो बड़ी टीमें हैं टॉप-8 से बाहर

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप पर इंग्लैंड मौजूद है. इंग्लैंड के साथ-साथ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी इस अंक तालिका में टॉप-8 में शामिल हैं. भारत यहां पर पांचवें स्थान पर है. इस तालिका में दो बड़ी टीमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका टॉप-8 से बाहर हैं. अगर ऐसा ही खेल जारी रहा तो इन दो बड़ी टीमों को वर्ल्ड कप 2023 में पहुंचने के लिए क्वालीफायर राउंड का सहारा लेना पड़ेगा.

रैंक टीम मैच जीत हार पॉइंट्स

रैंक टीम मैच जीत हार पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 18 12 5 125
2 बांग्लादेश 18 12 6 120
3 पाकिस्तान 18 12 6 120
4 न्यूजीलैंड 12 11 1 110
5 इंडिया 15 11 4 109
6 अफगानिस्तान 12 10 2 100
7 ऑस्ट्रेलिया 14 9 5 90
8 वेस्टइंडीज 24 9 15 88
9 आयरलैंड 21 6 13 68
10 श्रीलंका 18 6 11 62
11 दक्षिण अफ्रीका 13 4 7 49
12 जिम्बाब्वे 20 3 16 35
13 नीदरलैंड्स 19 2 16 25

 

ऐसा है वर्ल्ड कप 2023 का फॉर्मेट

वहीं, वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों को रखा गया है. इन 13 टीमों के बीच साल 2020 से 2023 तक खेली जाने वाली कुछ द्विपक्षीय सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा हैं. इन सीरीज में खेले जाने वाले मैचों में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप सुपर लीग में अंक दिए जा रहे हैं. जीतने वाली टीम को 10 अंक, हारने वाली टीम को जीरो पॉइंट और ड्रा/टाई/बेनतीजा मुकाबलों में दोनों टीमों को 5-5 अंक मिल रहे हैं. यहां टॉप 8 टीमें वर्ल्ड कप 2023 में सीधे एंट्री करेंगी. बाकी टीमों को अन्य 5 एसोसिएट टीमों के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे. यानी कुल 10 टीमों के बीच क्वालीफायर्स मुकाबले होंगे और इनमें से 2 टीमें वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होंगी।

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement