नई दिल्लीः वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार भारत में होने जा रहे वनडे विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत में होने वाली वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वनडे विश्व […]
नई दिल्लीः वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार भारत में होने जा रहे वनडे विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत में होने वाली वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप की शुरुआत होने में केवल 67 दिन रह गए है। दक्षिण अफ्रीका टीम पहली बार 1992 में विश्व कप खेली थी लेकिन एक बार भी विजेता नहीं बन सकी। रंगभेद के कारण आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका पर 1970 में प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई। दक्षिण अफ्रीका अभी तक आठ विश्व कप में हिस्सा ले चुका है।
रंगभेद के कारण प्रतिबंध
आईसीसी ने 1970 में रंगभेद के आरोप में दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका टीम कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई। आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका को 1991 में टेस्ट नेशन का दर्जा दिया था। प्रतिबंध के कारण अफ्रीकी टीम 1975, 1979, 1983 और 1987 विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी।
कभी तय नहीं किया फाइनल तक का सफर
1992 में पहली बार वनडे विश्व कप खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी फाइनल तक का सफर तय नही कर सकी। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम हमेशा दिग्गज खिलाडि़यों से लैश रही, लेकिन टीम अब तक ट्रॉफी तो दूर कभी फाइनल मुकाबले में भी प्रवेश नहीं कर सकी है। टीम 2015 विश्व कप में सेमाफाइनल तक का रास्ता तय किया था। दक्षिण अफ्रीका 2023 वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी। टीम की कप्तानी टेंम्बा बाबूमा करेंगे।