Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान का लाइव मैच देखने आ रहे हैं भाईजान, सलमान ने भेजा संदेश

World Cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान का लाइव मैच देखने आ रहे हैं भाईजान, सलमान ने भेजा संदेश

नई दिल्ली: World Cup 2023 सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर यशराज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बहुत बड़ा कोलैबोरेशन किया है। जिसके तहत टाइगर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच के दौरान जोरदार दहाड़ लगाने […]

Advertisement
World Cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान का लाइव मैच देखने आ रहे हैं भाईजान, सलमान ने भेजा संदेश
  • October 12, 2023 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: World Cup 2023 सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर यशराज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बहुत बड़ा कोलैबोरेशन किया है। जिसके तहत टाइगर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच के दौरान जोरदार दहाड़ लगाने वाला है जिसका संदेश सलमान खान ने फैंस तक पहुंचा दिया है।

सलमान खान की टाइगर-3 हर दिन फैंस की बेसब्री बढ़ा रही है। मेकर्स भी सलमान खान के चाहने वालों को सरप्राइज देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ये तो हम बता चुके हैं कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सलमान खान ‘टाइगर’ बन जोरदार दहाड़ लगाने वाले हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने स्टार स्पोर्ट्स पर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के लाइव मैच में शामिल होने की बात कहते हुए, फैंस तक अपना एक नया संदेश भेज दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दहाड़ेगा टाइगर

आपको बता दें कि ये क्रिकेट वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कि जब किसी फिल्म का इतना बड़ा मार्केटिंग एसोसिएशन हो रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैचों में आपको ‘टाइगर’ की दहाड़ सुनाई देगी। यशराज ने सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर-3’ बड़े स्तर पर प्रमोट करने के लिए एक ऐसा मार्केटिंग कोलैबोरेशन किया है, जिसकी कोशिश इससे पहले कभी नहीं की गयी है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 का पहला प्रमोशन इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच के दौरान शुरू होगा। जो 14 अक्टूबर को खेला जाएगा और 16 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर सबके सामने होगा।

दीवाली पर रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के वर्ल्ड कप को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। खासकर, इंडिया और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया था, सिर्फ उसे ही 200 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था। ऐसे में जब साल 2023 में जब इंडिया और पाकिस्तान के मैच में टाइगर-3 का प्रमोशन होगा, तो इससे फिल्म को काफी फायदा मिलने वाला है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में शाह रुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं।

Advertisement