Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World cup 2023:रोहित शर्मा बोलें…. मुझे शतक से मतलब नहीं, विश्व कप जीतना चाहता हूं

World cup 2023:रोहित शर्मा बोलें…. मुझे शतक से मतलब नहीं, विश्व कप जीतना चाहता हूं

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले पहले भारतीय कप्तान रोहित रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है। एक खेल पत्रकार के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस बात से बहुत ज्यादा लेना- देना नहीं होता है कि किसने कितने शतक बनाए? मेरा लक्ष्य विश्व कप जीतने का है। उन्होंने कहा […]

Advertisement
World cup 2023:रोहित शर्मा बोलें…. मुझे शतक से मतलब नहीं, विश्व कप जीतना चाहता हूं
  • September 26, 2023 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले पहले भारतीय कप्तान रोहित रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है। एक खेल पत्रकार के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस बात से बहुत ज्यादा लेना- देना नहीं होता है कि किसने कितने शतक बनाए? मेरा लक्ष्य विश्व कप जीतने का है। उन्होंने कहा कि विश्व कप 2019 वाकई मेरे लिए बहुत अच्छा रहा था। उस साल मेरी तैयारी अच्छी थी। हालांकि, इस बार भी तैयारी अच्छे से किया है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वह साल 2019 था।

आगे रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में मैंने 5 शतक लगाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम विजेता नहीं बन पाई थी। कौन कितना शतक बना रहा है इससे मुझे इससे मतलब नहीं है। मैं चाहूंगा कि भले कोई शतक नहीं बना पाउं, लेकिन टीम जरूर जीते। मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं। भारतीय कप्तान ने कहा कि बतौर खिलाड़ी आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, लेकिन अगर जीत नहीं पाते हैं तो फिर निराशा होना पड़ता है।

2019 विश्व कप में छा गए थे रोहित

बता वनडे विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाए थे। जिसमें 3 शतक लगातार 3 मैचों में बनाए थे। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था। साथ ही रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Advertisement