नई दिल्ली : 2023 वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमें विश्व कप खेलने के लिए भारत आ रही है. पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले विश्व कप में खेलेगी की नहीं इस पर कमेटी गठित की है. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. यह कमेटी भारत और पाक के हर रिश्ते पर विचार करेगी उसके बाद कोई फैसला होगा. इस कमेटी में पीसीबी के संरक्षक भी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी का कहना है कि भारत में होने वाले विश्व कप में भारत हिस्सा लेगा. वहीं पीसीबी ने कहा कि दोनों देशों में तनावपूर्ण संबंध होने के चलते सरकार के ऊपर निर्भर है. पीसीबी ने कहा कमेटी का जो फैसला होगा उसका हम पालन करेंगे. कुछ दिन पहले पाक सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान को जहां-जहां पर मैच खेलना है वहां पर एक प्रतिनिधिमंडल जाएंगा और जांच करेगा. 5 अक्टूबर से विश्व कर से शुरू हो रहा है. विश्व कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
2023 में होने वाले विश्व कप में 2 बार की विजेता वेस्टइंडीज खेलती हुई नजर नहीं आएगी. इस बार विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. श्रीलंका और नीदरलैंड ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. श्रीलंका ने अपनी सभी मैच जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं नीदरलैंड ने स्टॉटलैंड को हराकर विश्व कप में जगह बनाई.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…