Advertisement

World Cup 2023: तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना चकनाचूर, आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली: एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का करोंडों भारतीयों का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब (World Cup 2023) अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया […]

Advertisement
World Cup 2023: तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना चकनाचूर, आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया
  • November 19, 2023 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का करोंडों भारतीयों का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब (World Cup 2023) अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही पूरा कर दिया। ऑस्ट्रलिया की इस जीत में ओपनर ट्रेविस हेड ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने 137 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके अलावा लाबुशेन ने भी 58 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही भारत पर दबदबा कायम रखा

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ छठी बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाया था। इसके बाद 241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने 43 ओवर में मुकाबला जीत लिया। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बनाए सबसे ज्यादा रन

ट्रेविस हेड ने लगाया शतक

ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को जीताने में मुख्य भूमिका निभाई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जिसके आगे सभी भारतीय गेंदबाज विफल रहे। ट्रेविस हेड ने इस मैच में शतक लगाया। वहीं, लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहद शानदार पारी खेली। हालांकि, मैच जीतने से 2 रन पहले ही ट्रेविस हेड आउट हो गए थे।

 

टीम इंडिया के हार की क्या थी वजह

1- शुभमन गिल का जल्दी आउट होना

शुभमन गिल ने आसान कैच देकर मैच को शुरु में ही कमजोर कर दिया। शुभमन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

2- ट्रेविस हेड का कैच

ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया। रोहित इस बार शानदार पारी खेलते हुए रन बना रहे थे, लेकिन हेड के कैच ने उन्हें मात दे दी।

3- सूर्यकुमार यादव की खराब बैटिंग

श्रेयस अय्यर शानदार बैटिंग कर रहे थे। लेकिन उनके आउच होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की।

4- भारतीय गेंदबाजों की फीकी गेंदबाजी

अगर शुरुआती कुछ ओवर्स को छोड़ दिया जाए, तो भारतीय गेंदबाजों ने काफी फीकी रही है। भारतीय स्पिनर्स भी विकेट लेने में संघर्ष करते दिखाई दिए।

5- ऑस्ट्रेलिया की शानदार बैटिंग

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बहुत आक्रामक क्रिकेट दिखाया है। उनकी बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों ही लाजवाब रही। ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुआत से ही भारत पर दबाव बनाए रखा।

Advertisement