September 8, 2024
  • होम
  • IND vs AUS: इशान किशन या केएल राहुल, जानें शुभमन गिल बाहर हुए तो कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?

IND vs AUS: इशान किशन या केएल राहुल, जानें शुभमन गिल बाहर हुए तो कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 8, 2023, 9:34 am IST

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट में इस साल भारतीय के सबसे ज्यादा सफल रहने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल का वर्ल्ड कप 2023 में कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। आज यानी 8 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में शुभमन टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर रह सकते हैं। बता दें कि गिल डेंगू से रिकवर तो हो रहे हैं लेकिन मैनेजमेंट इस स्टार खिलाड़ी के मामले में ज्यादा जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। ऐसे में आज शुभमन गिल की रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल या इशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?

शुभमन गिल की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। बता दें कि IPL में वह मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आते हैं। भारतीय टीम के लिए भी वह बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इशान ही आज के मैच में ओपनिंग करेंगे। वहीं केएल राहुल भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग का विकल्प हैं। लंबे समय तक वह टीम में ओपनिंग करते रहे हैं। फिलहाल, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर-5 का रोल दिया हुआ है और वह इस क्रम पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।फिलहाल उनके ओपनिंग करने की संभावना कम है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), सेन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ैम्पा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन