नई दिल्ली: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे विश्व कप 2023 का गुरुवार (6 अक्बूटर) को आगाज हो गया. टीम इंडिया अपना मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस बीच मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि वे डेंगू के कारण प्रैक्टिस के लिए मैदान में भी नहीं आ सके. गिल के अनफिट होने के बाद अब भारतीय टीम के सामने ओपनिंग को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि अगर गिल फिट नहीं हुए तो केएल राहुल या फिर ईशान किशन में से किसी एक ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में फिट नहीं होते हैं तो रोहित शर्मा के साथ किसी और खिलाड़ी को ओपनिंग में मौका मिलेगा. मौजूदा स्थिति में भारत के पास बतौर ओपनिंग बल्लेबाज दो विकल्प हैं. पहला विकल्प केएल राहुल का है और दूसरा विकल्प ईशान किशन हैं. जहां केएल राहुल के पास बड़े मैचों में बल्लेबाजी का अनुभव हैं. वहीं ईशान किशन भी कई अहम मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.
ओपनिंग के विकल्प की बात करें तो केएल राहुल ने अब तक नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 वनडे मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 699 रन बनाए हैं. वहीं, नंबर-2 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 246 रन बनाए हैं. अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने 5 वनडे मुकाबलों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 210 रन बनाए हैं. इस दौरान किशन ने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने 2 मैच में नंबर-2 पर बल्लेबाजी की है. जिसमें एक मुकाबले में उनके बल्ले से शानदार शतक भी निकला है.
न्यूजीलैंड ने दर्ज की धामाकेदार जीत , रचिन ने रच दिया इतिहास
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…