World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका, डेंगू की चपेट में शुभमन गिल, ओपनिंग को लेकर खड़ा हुआ संकट

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे विश्व कप 2023 का गुरुवार (6 अक्बूटर) को आगाज हो गया. टीम इंडिया अपना मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस बीच मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए […]

Advertisement
World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका, डेंगू की चपेट में शुभमन गिल, ओपनिंग को लेकर खड़ा हुआ संकट

Vaibhav Mishra

  • October 6, 2023 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे विश्व कप 2023 का गुरुवार (6 अक्बूटर) को आगाज हो गया. टीम इंडिया अपना मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस बीच मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि वे डेंगू के कारण प्रैक्टिस के लिए मैदान में भी नहीं आ सके. गिल के अनफिट होने के बाद अब भारतीय टीम के सामने ओपनिंग को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि अगर गिल फिट नहीं हुए तो केएल राहुल या फिर ईशान किशन में से किसी एक ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है.

टीम इंडिया के पास हैं दो विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में फिट नहीं होते हैं तो रोहित शर्मा के साथ किसी और खिलाड़ी को ओपनिंग में मौका मिलेगा. मौजूदा स्थिति में भारत के पास बतौर ओपनिंग बल्लेबाज दो विकल्प हैं. पहला विकल्प केएल राहुल का है और दूसरा विकल्प ईशान किशन हैं. जहां केएल राहुल के पास बड़े मैचों में बल्लेबाजी का अनुभव हैं. वहीं ईशान किशन भी कई अहम मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

राहुल-ईशान में से कौन ज्यादा फिट?

ओपनिंग के विकल्प की बात करें तो केएल राहुल ने अब तक नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 वनडे मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 699 रन बनाए हैं. वहीं, नंबर-2 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 246 रन बनाए हैं. अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने 5 वनडे मुकाबलों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 210 रन बनाए हैं. इस दौरान किशन ने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने 2 मैच में नंबर-2 पर बल्लेबाजी की है. जिसमें एक मुकाबले में उनके बल्ले से शानदार शतक भी निकला है.

यह भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड ने दर्ज की धामाकेदार जीत , रचिन ने रच दिया इतिहास

Advertisement