नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार से भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच मायूसी छा गई. भारतीय […]
नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार से भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच मायूसी छा गई. भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से भी भावुक तस्वीरें हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगा लिया. शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम से मुलाकात की तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा है दुर्भाग्य से कल (रविवार) को हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. हम जरूर वापसी करेंगे!
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ड्रेसिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी मुलाकात की. इस दौरान वे रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ थामे हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की रोहित और कोहली के साथ यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि कप्तान रोहित मैच के बाद काफी भावुक नजर आ रहे थे. खेल समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त उन्हें भावुक होते हुए देखा जा सकता है. वहीं विराट कोहली के चेहरे पर भी हार की वजह से मायूसी देखी जा सकती है.