Advertisement

World Cup 2023: 7 साल बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए पहुंची भारत

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची है। इससे पहले एशिया कप की मेजबानी और वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने तक कई मामलों पर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बहस देखने को मिली। लेकिन अब इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में लैंड कर […]

Advertisement
World Cup 2023: 7 साल बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए पहुंची भारत
  • September 28, 2023 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची है। इससे पहले एशिया कप की मेजबानी और वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने तक कई मामलों पर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बहस देखने को मिली। लेकिन अब इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में लैंड कर चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत में पहुंची है।

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 25 सितंबर को वीजा मिला। जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम दुबई होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना हुई और अब पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में पहुंच चुकी है, जिसके लिए एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा दिखी। इस दौरान बाबर के फैंस भी एयरपोर्ट पर नजर आए। बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम लगभग 15 दिनों तक हैदराबाद में रुकेगी। वर्ल्ड कप के दौरान टीम को हैदराबाद में कई मैच खेलने हैं जिसके लिए प्लेयर्स हैदराबाद में जमकर पसीना बहाना चाहेंगे। बता दें कि पाकिस्तान टीम 2 वार्म-अप और 2 लीग मैच भी हैदराबाद में ही खेलगी।

14 अक्टूबर को भारत से होगी भिड़ंत

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को नॉकआउट मुकाबले में श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल नहीं हो सका। वहीं, सुपर-4 मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में महामुकाबला होगा। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि पहले यह मैच 15 अक्टूबर को होना था लेकिन नवरात्रि के कारण इसे एक दिन पहले कर दिया गया।

Advertisement