World Cup 2019 MS Dhoni Slow Batting Against England: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी की धीमी पारी के चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने बेहद धीमी बैटिंग की.
लंदन. World Cup 2019 MS Dhoni Slow Batting Against England: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून, रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में अब तक विश्व कप में अपराजेय रही टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार झेलनी पड़ी. बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत तो हार गया लेकिन महेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आए. भारत को दो विश्व कप जिताने वाले एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धीमी पारी के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया. जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक और जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 337 रन बनाए. जवाब में 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अच्छी नहीं रही केएल राहुल सस्ते में निपट गए. इसके बाद विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आउट हो गए.
जिस समय टीम इंडिया टारगेट का पीछा कर रही थी उस समय भारत को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 104 रनों की दरकार थी. कुछ वक्त तक हार्दिक पांड्या ने शॉट्स लगाए लेकिन वह 33 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय भारत को आखिरी के 5 ओवर में जीत के लिए 71 रन चाहिए थे. उस वक्त धोनी और केदार क्रीज पर थे. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज 39 रन ही बना पाए. वहीं टीम को जीत के लिए 71 रन चाहिए थे. भारतीय टीम ने अपने अंतिम 5 ओवर्स में 7 गेंद डॉट, 20 सिंगल, 3 चौके और एक जड़ा.
महेंद्र सिंह धोनी ने 31 गेंदों में 42 नाबाद औऱ केदार जाधव ने 13 गेंदों में 12 नाबाद रन बनाए. जिस समय टीम इंडिया को बड़े शॉट की आवश्यकता थी उस वक्त दोनों खिलाड़ी सिंगल लेते नजर आए. जिस कारण इंग्लैंड से ये मैच 31 रनों से हार गया. जहां एक तरफ एमएस धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है लेकिन वह भी भारत को जीत नहीं दिला सके. अपनी धीमी पारी के चलते फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं साथ ही रिटायरमेंट की सलाह दे रहे हैं.
Terrible display of spirit by MSD & Jadhav. Didn’t even look like they were attempting to win the game. Disappointed.
Also, better luck next time neighbours. #INDvsENG #Pakistan #CWC19
— Akkshay Rathie / अक्षय राठी 🇮🇳 (@akshayerathi) June 30, 2019
Whole Pakistan watching Dhoni's batting. #INDvENG#indiavsEngland pic.twitter.com/4lsd3OZN0f
— Javedd (@iamthejaved) June 30, 2019
Last 10 overs 72 /1. Would have been happier with 290 all out than 306/5. So important to analyse stats n not take them on face value. Credit to #eng for bouncing back so strongly #ENGvIND #CWC19
— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) June 30, 2019
Disappointing finish. A run-a-ball partnership can't win games. Was exciting till Pandya was in.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 30, 2019
If there was any team that had the ability to stop India’s winning run. It was England. Dhoni’s approach in the last few overs however was baffling. 🤔
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 30, 2019
Somewhere between,"Dhoni maar raha hai to Dhoni ball kha raha hai" we all grew up #Dhoni #INDvENG
— प्रो. धोंड (@amlya02) July 1, 2019