World Cup 2019 India Vs Pakistan: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) ने बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत को पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेलना चाहिए.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला का असर क्रिकेट जगत पर भी देखा जा रहा है. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) ने बीसीसीआई से कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत को पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेलना चाहिए. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी सुरेश बाफना ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस आतंकी हमले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं, इससे जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं वे गलत हैं.
सुरेश बाफना ने कहा कि ”हम भारतीय सेना और हमारे सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमलों को निंदा करते हैं, बेशक सीसीआई खेल एसोसिएशन हैं लेकिन देश खेल से पहले आता है.”
सीसीआई सेक्रेटरी ने आगे कहा कि पाक पीएम इमरान खान को इस मामले में प्रतिक्रिया देनी चाहिए. वो प्रधानमंत्री हैं और उन्हें नहीं लगता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है तो वे खुलकर सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. सीसीआई सेक्रेटरी ने कहा कि लोगों को सच का पता चलना चाहिए, अगर इमरान खान चुप्पी साधे बैठे हैं तो जरूर उनके दामन पर दाग है.
बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के मुंबई हेडक्वार्टर में लगे इमरान खान के फोटो को भी हटा दिया गया है.