नई दिल्ली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए आखिरी मौका है अपनी जगह फाइनल में बनाने के लिए. इसके चलते दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं. जब किसी सीरीज का महत्व सीधा फाइनल का रास्ता तय कर सकता हो, तो स्वाभाविक सी बात है कि अंपायर भी वर्ल्ड क्लास होने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी किसके हवाले की गई है.
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की गई है. ग्राउंड अंपायरिंग की कमान संभालेंगे रिचर्ड केटलबरो और क्रिस गफानी, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से संबंध रखते है. दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सटीक फैसलों के लिए जाना जाता है और दोनों को काफी अच्छा अनुभव है. पहले टेस्ट के लिए थर्ड अंपायर होने की जिम्मेदारी रिचर्ड इलिंगवर्थ सौंपी गई है वो भी इंग्लैंड से आते हैं. चौथे अंपायर ऑस्ट्रेलिया के सैम नोगास्की होंगे.
पर्थ में पिच का कैसा रहेगा मिजाज
पर्थ पिच को अपने तेज बाउंस और गति के लिए जाना जाता है, ऐसे में सबसे मुश्किल होता है एलबीडबल्यू का फैसला लेना. हाली में पिच क्यूरेटर आइसैक मैकडोनाल्ड ने बताया था कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट में पिच पर घास नजर आ सकती है , जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से निकलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्थ में धुप नही खिली हैं जिससे पिच का मिजाज थोड़ा बदला हुआ दिखाई दे सकता हैं. मगर किसी भी स्थिति में यहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहेगी.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…